मेरठ में कोरोना वायरस के 4 मरीज मिलने से हड़कंप, एक महिला और उसके 3 भाई शामिल, मेडिकल मे भर्ती है चारो मरीज, खुर्जा के रहने वाले व्यक्ति में हुई थी

मेरठ ब्रेकिंग---मेरठ में कोरोना वायरस के 4 मरीज मिलने से हड़कंप, एक महिला और उसके 3 भाई शामिल, मेडिकल मे भर्ती है चारो मरीज, खुर्जा के रहने वाले व्यक्ति में हुई थी सबसे पहले पुष्टि, पीड़ित की पत्नी और तीन सालों को हुई पुष्टि, स्वास्थ्य महकमे की यदि नींद, 38 लोग रडार पर, उनमे से भी किसी शख्स में हो सकती है पुष्टि, एक शख्स की लापरवाही पूरे मेरठ पर पड़ रही है भारी, महाराष्ट्र के अमरावती से 19 मार्च को मेरठ पहुचा था खुर्जा का रहने वाला शख्स, मेरठ मेडिकल में है पीड़ित भी भर्ती


Popular posts
लॉक डाउन 4 से 8 हफ्ते तक बढ़ता है, तो देश की करीब 1.7 करोड़ MSME शॉप हो जाएंगी बंद
Image
बरेली के कोरोना का पहला मरीज मिला, परिवार को किया गया आइसोलेट
बड़ी ख़बरें.
तस्वीर लंदन के बकिंघम पैलेस की है जिसमें गायिका कनिका कपूर के साथ प्रिंस चार्ल्स नज़र आ रहे हैं। लन्दन से कार्यक्रम कर लखनऊ आईं थी कनिका कपूर। पिछले हफ्ते कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आज प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Image