बरेली के कोरोना का पहला मरीज मिला, परिवार को किया गया आइसोलेट

BE ALERT:  बरेली के कोरोना का पहला मरीज मिला, परिवार को किया गया आइसोलेट


शहर के सुभाष नगर निवासी युवक कोरोनावायरस का पॉजिटिव मिला है। अस्पताल प्रशासन के।मुताबिक 21 मार्च को युवक नोएडा से शहर आया है। वह जिस कम्पनी में काम करता था वहां भी 4 लोग में कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है । 26 मार्च को युवक का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार सुबह करीब 4 बजे आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलने पर युवक के पिता को अस्पताल बुलाया गया। रिपोर्ट की जानकारी देने के बाद उसे और उसके परिजन को एक निजी अस्पताल में आइसोलेट में किये जाने की कवायद की जा रही है।


Popular posts
लॉक डाउन 4 से 8 हफ्ते तक बढ़ता है, तो देश की करीब 1.7 करोड़ MSME शॉप हो जाएंगी बंद
Image
मेरठ में कोरोना वायरस के 4 मरीज मिलने से हड़कंप, एक महिला और उसके 3 भाई शामिल, मेडिकल मे भर्ती है चारो मरीज, खुर्जा के रहने वाले व्यक्ति में हुई थी
तस्वीर लंदन के बकिंघम पैलेस की है जिसमें गायिका कनिका कपूर के साथ प्रिंस चार्ल्स नज़र आ रहे हैं। लन्दन से कार्यक्रम कर लखनऊ आईं थी कनिका कपूर। पिछले हफ्ते कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आज प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Image
लोगों ने इमरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सेना से मदद मांगी